Tuesday, March 5, 2019

भारत बंद आज-वाम दल भी समर्थन पर उतरे

कई जगहों पर ट्रेनें भी रोकी गयीं 
पटना: 5 मार्च 2019: (बिहार स्क्रीन ब्यूरो)::
चुनावी दौर में जहां अहम मुद्दों को भुलाने की चालें चली जा रहे हैं वहीँ जन मुद्दों को फिर से जनता की अदालत में लाने का सिलसिला भी तेज़ है। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ आदिवासी और दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। आदिवासियों और दलितों के अधिकारों के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाने और 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ आज भारत बंद का असर बिहार के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। यह एक व्यापक एक्शन भी साबित हुआ है। बता दें कि ये संगठन 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग कर रहा है। भारत बंद के असर को देखते हुए जहानाबाद में पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। सुबह में ही राजद कार्यकर्ता जहानाबाद स्टेशन पहुंचे और ट्रैक पर आगजनी कर पटना-रांची जनशताब्दी को रोक दिया। वहीं, हाजीपुर के पासवान चौक पर बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया। इससे महात्मा गांधी सेतु पर जाम लग गया।साथ ही पटना-गया एनएच-83 को जाम कर दिया गया।
इनको राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है। भारत बंद को अलग अलग राजनीतिक पार्टियों का भी काफी समर्थन मिल रहा है। इसमें राष्ट्रीय जनता दल, वामसेफ, भीम आर्मी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समेत कई दलों के कार्यकर्ता और नेता सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सड़कों पर उतर आये हैं। भारत बंद को जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, माकपा, भाकपा और भाकपा माले ने समर्थन दिया है। वाम दलों और भाकपा (माले) इस मुद्दे पर एकजुट होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। तेज़ी से सामने आ रही वाम एकता की तरफ स्पष्ट संकेत भी है यह। आरक्षण में 13 प्वाइंट रोस्टर का विरोध भी किया गया है। 
मालूम हो कि आदिवासियों और वनवासियों को उनके आवास से बेदखल करने के फैसले से सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। इसके बावजूद आदिवासी समूहों ने पांच मार्च को घोषित भारत बंद के फैसले पर कायम रहने का निर्णय किया। आदिवासियों का मानना है कि यह राहत फौरी है। वन अधिकार अधिनियम के तहत उचित कानून की गैरमौजूदगी में इसे कभी भी पलटा जा सकता है। आदिवासी समूहों ने अधिकारों के संरक्षण को लेकर अध्‍यादेश लाने की मांग केंद्र सरकार से की है। वहीं, आरक्षण में 13 प्वाइंट रोस्टर का विरोध, न्यायपालिका में आरक्षण, आउटसोर्सिंग में आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर भी बंद का आह्वान किया गया है।
वहीं, वैशाली जिले के हाजीपुर में भीम आर्मी सेना के सदस्यों और महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ताओं ने पासवान चौक को जाम कर दिया। इससे महात्मा गांधी सेतु पर जाम लग गया। जाम के कारण सेतु के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं। गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी मोड़ पर बंद समर्थकों ने बाजार बंद कर आगजनी की। वहीं, नवादा जिला मुख्यालय स्थित रोह बाजार में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया। वहीं, भीम आर्मी के सदस्य भी सड़क पर उतर आये और सड़क को जाम कर दिया। अब देखना है कि एक तरफ राष्ट्रवाद के साये में चुनाव लड़ने की कोशिश और दूसरी तरफ आदिवासी मुद्दे पर आंदोलन गर्माने का प्रयास। विपक्ष इसका कितना फायदा यथा पाटा है  यह जल्द सामने आने वाला है। 

Tuesday, January 7, 2014

पटना साहिब गुरुद्धारे में हिंसा: श्री अकाल तख्त और SGPC ने भी की निंदा

 Tue, Jan 7, 2014 at 6:02 PM                  Update: Tue, Jan 7, 2014 at 11:10 PM
कहा-SGPC ने गठित की है पांच सदस्यीय जांच कमेटी 
रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई
अमृतसर//पटना साहिब: 7 जनवरी 2014:(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन//ब्यूरो रिपोर्ट): 
दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह पर हुए हमले की श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सख्त शब्दों में निंदा की है। इस संबंध में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी एसजीपीसी प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ के साथ बात हुई है और प्रधान शिरोमणि कमेटी ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट हासिल होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि सिक्ख श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव का गुरुपर्व मना रहे थे उस समय गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के जन्म स्थल कि पवन भूमि पर बने तख्त श्री पटना साहिब में सिक्ख संगत के दो गुटों में तलवारें खिंच गयीं और खून खराबे में छह लोग घायल हुए। घटना स्थल से प्राप्त खबरों के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना स्थित प्रसिद्ध पटना साहिब गुरद्वारे में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में करीब छह सिक्‍ख श्रद्धालु घायल हो गए। इस संबंध में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुरद्वारा प्रबंधन समिति में नियुक्ति को लेकर पैदा हुए विवाद पर दो सिख गुटों के बीच संघर्ष हुआ।  इसका विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि तलवारों से लैस दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला किया। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2017 में आयोजित होने वाले 350वें प्रकाशोत्सव के लिए जब अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रताप सिंह को तख्त साहिब की सेवा की जिम्मेवारी देने के पश्चात उनकी पगड़ी रस्म होने लगी। उसी दौरान मंच पर जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह के पहुंचते ही घमासान मच गया। मंच पर ही मारपीट होने लगी।
दुसरी तरफ  दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह पर हुए हमले की दमदमी टकसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा और भाई राम सिंह ने भी सख्त शब्दों में निंदा की है। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा, कि इस मामले की  निष्पक्ष जाँच करके मामले कि साज़िश का पर्दाफाश किया जाना चाहिए।  उल्लेखनीय है कि जिस दिन पर्कषोत्स्व के शुभ अवसर गुरु घर का अदब कायम रखना हर सिक्ख के लिए हर हाल में आवश्यक था उस दिन गुरु की हज़ूरी में धक्कामुक्की के बीच लाठियां भी चलीं। सरबत्त का  वाली सिक्ख कौम ने एक दूसरे पर हिंसक हमले करकेमर्यादा और सिद्धांत दोनों की दीं। यह सब देख कर कथा सुन रहे श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मंच गया। इससे करीब छह लोग घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनु महाराज ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटनास्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संघर्ष उस समय हुआ, जब देश-विदेश से हजारों सिख श्रद्धालु प्रकाश उत्सव यानी 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह की 347वीं जयंती के मौके पर एकत्र थे। सिखों के बीच बढ़ते तनाव को देख एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी जयंतकांत, एसडीओ डा त्यागराजन एसएम, डीएसपी राजेश कुमार समेत एक दर्जन से अधिक थानों के मोबाइल के अलावा रैफ के जवान शांति व सुरक्षा कायम करने में जुट गये। माहौल अब भी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
इस सारे घटनाक्रम की एसजीपीसी प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मकड़ ने भी सख्त निंदा की है। लुधियाना में मीडिया से बात  करते हुए जत्थेदार मकड़ ने कहा कि इस संबंध में जाँच समिति बना दी गयी है और उसकी रिपोर्ट आते ही इस मामले में करवाई भी होगी। उन्होंने इस बात का गंभीरता से नोटिस लिया कि यह सब उस पावन दिवस पर हुआ जब सारा सिक्ख संसार दशमेश पिता गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्स्व मना रहा था। सारा झगड़ा इस समय किया गया जब सारा विश्व इस कार्यक्रम को अपने अपने घर में बैठ कर लाईव प्रसारण के ज़रिये देख रहा था। कई अन्य संगठनों ने भी कहा कि टीवी के सीधे प्रसारण के समय किया गया यह झगड़ा किसी गहरी साज़िश का हिस्सा है। सिक्ख समाज समाज आज नवंबर-84 सहित मामलों में व्यापक संघर्ष कर रहा है और अपनी मंज़िल के नज़दीक भी है। इस नाज़ुक मोड़ पर सिक्खों का केस कमज़ोर होगा वे कहेंगे कि देखो यह सिक्ख तो होते ही झगड़ने वाले हैं---अपने ही गुरु के प्रकाश उत्सव पर अपने ही गुरुद्धारे में झगड़ा करके अपने ही भाई बंधुयों पर हमला करते हैं। उन पर तलवार उठाते हैं और उन्हें बुरी तरह घायल भी करते हैं। पुलिस नहीं आती तो न जाने कितनी हत्याएं होती। इस लिए इन पर कानून का शिकंजा होना आवश्यक है। 
इस तरह बहुत ही सोची समझी साज़िश के अंतर्गत सिक्ख समाज की क़ुरबानी और शांतिपूर्ण छवि को धूमिल करने की कुचेष्टा है जिसे सफल नहीं होने दिया गया। इस सरे मामले में पूरी ठ तक जाना आवश्यक है तांकि पता चल सके कि झगड़ा करने वालों का रिमोट किसके हाथ में है।
वीडियो देखें:  
पटना साहिब में हिंसा की जत्थेदार मक्कड़ ने भी की सख्त निंदा




Tuesday, August 20, 2013

रेल दुर्घटना: देश भर में शोक की लहर

20-अगस्त-2013 15:49 IST
बिहार की रेल दुर्घटना पर राष्‍ट्रपति ने किया दुःख व्‍यक्‍त
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बिहार में हुई दर्दनाक रेल दुर्घटना पर गहरा दुःख व्‍यक्‍त किया है, जिसमें कई कांवडि़यों की मौत हो गई और कई अन्‍य घायल हो गये। श्री मुखर्जी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है और घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

राष्‍ट्रपति ने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य तेजी से करने को कहा है और उस क्षेत्र के लोगों से कहा है कि वे अधिकारियों को सहयोग दें।
उप राष्‍ट्रपति ने भी मरे लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की 
19-अगस्त-2013 16:47 IST
उप राष्‍ट्रपति श्री एम.हामिद अंसारी ने आज बिहार के ख‍गडि़या जिले में हुई रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दु:ख प्रकट किया है। 
उप राष्‍ट्रपति ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायल लोगों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। 
प्रधानमंत्री की ओर से शोक 
--19-अगस्त-2013 14:48 IST
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बिहार में मानसी रेल खंड पर ख‍गडि़या जिले के बदला घाट रेलवे स्‍टेशन के निकट हुई रेल दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्‍यु पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय को बचाव और राहत कार्य चलाने के लिए सभी उपलब्‍ध संसाधनों को भेजने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है ताकि बचाव और राहत कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलाया जा सके। 
****
बिहार रेल दुर्घटना: देश भर में शोक की लहर 

Friday, August 10, 2012

Happy Janam Ashtami....!

Happy Janam Ashtami to all and every where...! 
Lord Krishna !
Savior of Society...!
Savior of Moral.......!
Savior of Rights.........!
Savior of Peace.............!